


रिपोर्टर-मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
रामनगर में प्रस्तावित जी 20 समिट की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने तहसील रामनगर सभागार में वन, स्वास्थ्य, विद्युत, पुलिस, शिक्षा, सिंचाई, पंचायत, नगर निकाय, लोनोवि, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि रामनगर में 28 से 30 मार्च तक प्रस्तावित जी 20 समिट में चीफ साइंस टेबल राउंड कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी।


सभी अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करें। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि विदेशी डेलीगेट्स जनपद में गड़प्पू-नयागांव-बैलपड़ाव-डिग्री कॉलेज रामनगर-ढिकुली के मार्ग से आएंगे। इस मार्ग में आने वाली समस्त सरकारी सम्पतियों के रंग रोगन, मरम्मत, सुधारीकरण के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को कोसी बैराज, पार्क, रैलिंग व आस पास की सम्पत्तियों में इस तरह से रंग रोगन करने को कहा जिससे बैराज आकर्षक व सुंदर लगे। विद्युत विभाग को झूलते तारों को सुदृढ़,आवश्यकता अनुसार पोलों की मफ्फिंग्,रामनगर शहर के यातायात मर बाधित बनने वाले पोलों को अन्यत्र शिफ्ट करने, सड़क के किनारे स्थित लो टेंशन लाइन को बंद केबल में करने के निर्देश दिए। श्री गर्ब्याल ने निर्माणदायी संस्थाओं को कहा कि मार्ग में स्थापित होने वाले साइनेज में एकरूपता के साथ ही अंकित शब्द पठनीय होने चाहिए।

राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता को काशीपुर से रामनगर सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को रामनगर अस्पताल में कार्डियोलोजिस्ट के साथ ही अन्य समस्त विशेषज्ञों की टीम, एम्बुलेंस लाइफ सपोर्ट, पर्याप्त मात्रा में एन्टी वेनम, एन्टी रेबीज के इंजेक्शन, ब्लड की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
