


रिपोर्टर-मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी

नैनीताल भीमताल काठगोदाम हैड़ाखान रोड बंद आज दिनांक 16-03-2023 को सुबह रोड में भूस्खलन आने के कारण रोड बंद हो चुकी है जनता परेशान है रोड दोनों तरफ से गाड़ियों का जाम लग चुका है


इस मामले पर हेमंत गुनिया मौके पर पहुंचे तथा भीमताल विधायक ग्राम सिंह नैनीताल सांसद अजय भट्ट जी को फोन से सूचना देकर अवगत कराया इन्होंने अधिकारियों को कार्य सुचारू करने का आदेश दे दिया मौके पर विभाग पहुंचे चुका है
