हल्द्वानी – इस वर्ष 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा में मारे गए एक व्यक्ति के मामले में नया मोड़ सामने आया है 10 महीने बाद पुलिस ने एक व्यक्ति की मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू किया है.
बनभूलपुरा थाना ताज मस्जिद गली निवासी अब्दुल माजीद ने पुलिस में तहरीर देते हुए हुए कहा कि 8 फरवरी 2024 को 7:30 बजे कुछ लोगों ने जानकारी दी कि उसका अलबशर घायल अवस्था में लाल मस्जिद के पास रोड के किनारे पड़ा है
मौके पर पहुंचे तो उसका बेटा खून से लथपथ रोड किनारे पड़ा हुआ था जहां बेटे को उठाकर सीधे अस्पताल ले गए जहां 25 फरवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके शरीर पर कई जगह पर चोट और घाव के निशान. पिता ने मामले में पुलिस में ताहिर देते हुए आरोप लगाया था कि संभवत उस दिन उसके बेटे को किसी के द्वारा मारा गया है. पुलिस में शिकायत के बाद इस पर मामला दर्ज नहीं किया गया जिसके बाद मृतक के पिता अब्दुल माजीद अपने मामले को कुमाऊं आयुक्त के साथ-साथ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग तक इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया मामला बनभूलपुरा हिंसा वाले दिन हुई थी जहां मामले को गंभीरता से देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.