रिपोर्ट – समी आलम
डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन संवेदनशील नजर आ रहा है। डीएम नैनीताल वंदना ने आज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल एवं बेस हॉस्पिटल का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया, जिसके बात उनके द्वारा बेस हॉस्पिटल में सीएमओ, सीएमएस समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की, डीएम वंदना ने बताया की बेस अस्पताल और सुशीला तिवारी अस्पताल में बेड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। प्लेटलेट्स और ब्लड की कोई कमी नहीं है, डेंगू के मरीजों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग भी कराई जा रही है। ठहरे हुए पानी के सैंपल भी लिया जा रहा है। जनपद के अंदर 4000 घरों के सर्वे भी किया गया है, बीते 3 दिनों में 18000 घरों का सर्वे किया गया है, लगातार यह प्रयास जारी है।