हल्द्वानी- हल्द्वानी में 8 फरवरी को बनभूलपुरा हिंसा के मामले मे धर पकड़ पुलिस द्वारा लगातार बड़े स्तर पर की जा रही है। वहीं इस मामले मे पुलिस अब तक 100 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं जारी कार्यवाही में पुलिस ने आज यानी सोमवार को 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है,गिरफ्तार चारो आरोपी जिसमें एक महिला भी शामिल है। बनभूलपुरा हिंसा के दौरान आगजनी और पथराव में शामिल थे। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र के ‘मलिक के बगीचे’ में हुई हिंसक घटना के संबंध में हल्द्वानी और बनभूलपुरा थाने में अलग-अलग मामले पंजीकृत हैं।हिंसा के संबंध में कई नामजद आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। वीडियो, फोटो और सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया नामजद सभी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि हिंसा के कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैंअब तक पुलिस कार्यवाही में कुल 100 (06 महिलाएं एवं 94 पुरूष) उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।धर पकड़ के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है।पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 96 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये थे।इसके अतिरिक्त उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त 01 महिला सहित 04 उपद्रवियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।नवी हुसैन पुत्र मौ0 हुसैन निवासी- इन्द्रानगर एक मिनार मस्जिद के पीछे बनभूलपुरा।जीशान उर्फ जिब्बू पुत्र मौ0 गुड्डू निवासी मलिक का बगीचा पानी की टंकी के पास बनभूलपुरा।मौ0 समीर पुत्र मौ0 राशिद निवासी- लाईन न0-07 बिलाली मस्जिद के पास बनभूलपुरा।हाजरा बेगम पत्नी अब्दुल वाजिद निवासी- नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा।अब तक पुलिस कार्यवाही में कुल 100 (06 महिलाएं एवं 94 पुरूष) उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है।