रिपोर्टर – समी आलम
भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने विभिन्न बूथों का दौरा करने के बाद दावा किया कि लोकसभा चुनाव में इस सीट पर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि, मतदान का समय समाप्त होने के बाद मिली रिपोर्ट्स में नैनीताल उधमसिंहनगर के अतिरिक्त गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा और टिहरी संसदीय सीटों से भी इंडिया गठबंधन के पक्ष में उत्साहजनक मतदान की खबरें वहां के साथियों से प्राप्त हुई हैं। उत्तराखण्ड में पांचों सीटों पर इंडिया गठबंधन के पक्ष में हुई मतदान की खबरें लोकसभा चुनाव में देश भर के माहौल का एक संकेतक हैं। पहले चरण की वोटिंग का संकेत साफ है कि जनता मोदी सरकार को हटाने का मन बना चुकी है। विभिन्न क्षेत्रों के दौरे के बाद माले जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने अपना वोट राजकीय इंटर कॉलेज नारायणनगर, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी में डाला।