हल्द्वानी- हल्द्वानी से इस वक्त की एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसक घटना के मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और अब्दुल मालिक के बेटे अब्दुल मुईद समेत 80 से अधिक आरोपियों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार कर लिया है। इसी कड़ी मे पुलिस ने हिंसा के मामले में पांच महिलाओ को भी गिरफ्तार किया है। जिनपर पत्थरबाज़ी करने का आरोप है।
जिनके द्वारा बीते 8 फरवरी को मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस, नगर निगम के कर्मचारी प्रशासन एवं पत्रकारों पर पत्थरबाजी की गई थी, जो कि पुलिस की रडार पर भी थे, इस पूरे मामले का आज SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा ने खुलासा करते हुए बताया पुलिस में इस मामले में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान पत्थरबाजी की गई थी। जिन्हें पुलिस तलाश कर रही थी, इनके खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त एविडेंस है और उनके आधार पर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है। इन सभी को पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है । मु0अ0सं0-23/24 में
गिरफ्तार हुई महिलाएं
1. शहनाज पत्नी स्व० जमील अहमद उम्र 45 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी से तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
2. सोनी पत्नी नाजिम मिकरानी उम्र 33 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
3. शमशीर पुत्री स्व० ज़मील अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
4. सलमा पत्नी नफीस अहमद उम्र 50 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी के पास मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
5. रेशमा पत्नी मौ० यामीन निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी मस्जिद के सामने थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र-45 वर्ष।
अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 89 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है।