रिपोर्टर – समी आलम

हल्द्वानी – प्रहलाद नारायण मीणा एस०एस०पी० नैनीताल के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रकाश चन्द्र एस0पी0सिटी हल्द्वानी और नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 16.08.2024 की रात्रि में अभि0 चुन्ना पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी जवाहर नगर वार्ड न0 14 थाना–बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र 48 वर्ष को रेलवे स्टेशन के सामने की दुकान, जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा से बिना लाईसेन्स के दुकान मे लोगो को शराब पिलाने पर गिरफ्तार कर उसकी दुकान से 03 पब्बे सील बन्द व 02 पब्बे खुले अधभरे देशी गुलाब मार्का व 02 प्लास्टिक के गिलास बरामद किये गये । अभियुक्त के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा पर मु०अ०सं०-165/2024 धारा-21/60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया हैं ।

