रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – कुमाऊं मंडल में छात्र संघ चुनावों को लेकर घमासान मचा हुआ है। छात्र संघ चुनाव को लेकर पूरे कुमाऊं भर में छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में विपक्ष भी कूद पड़ा है, ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आ रहा है। आपको बता दें पूरा मामला छात्र संघ चुनाव से जुड़ा हुआ यह बता दें कि उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव निरस्त होने के बाद से कुमाऊं भर के कॉलेजो छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।जिसके कारण कुमाऊं भर के छात्र संगठन के नेताओं ने बीते कुछ दिनों से इन चुनावों की मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर मोर्चा खोला हुआ हैं, इसके चलते आज भी छात्रों ने हल्द्वानी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बाहर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पुतला दहन किया। और जमकर नारेबाजी की।जिसके बाद पुलिस महकमे ने तुरंत आग पर काबू पाया और दहन किए गए पुतले की आग को बुझा दिया। इन गुस्साए छात्रों ने आरोप लगाया है कि जिस तरह लगातार कॉलेज के छात्र संघ चुनावों को निरस्त किया जा रहा इसके पीछे राज्य सरकार अपने षड्यंत्र का खुलासा करे। और चुनाव रद्द करने की वजह से छात्रों को हिंसा पर उतारू होना पड़ रहा है, उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर छात्र संघ चुनाव रद्द किए गए तो इसका परिणाम बुरा होगा, और इसकी जिम्मेदारी उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की होगी।