रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – जिलाधिकारी के निर्देशानुसार हल्द्वानी के शेष स्कूलों में संवेदीकरण कार्यशालाओं का आयोजन शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज यानि शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज, हरीपुर जमन सिंह में महिला एवं बाल विकास विभाग नैनीताल द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत “बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।इस कार्यशाला में स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवीक्षा विभाग के अधिकारियों ने बालिकाओं से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। डिप्टी कलेक्टर नैनीताल, ऋचा सिंह ने बालिकाओं से वार्ता करते हुए उनसे उन स्थानों की जानकारी ली जहां वे असुरक्षित महसूस करती हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व कार्यशालाओं में चिन्हित स्थानों पर संबंधित विभागों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के लिए SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की गई है, और राज्यभर में इन कार्यशालाओं के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं।बाल विकास अधिकारी शिल्पा जोशी ने बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी और बताया कि इन कार्यशालाओं का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। बालिकाओं ने कार्यशाला के दौरान विभिन्न असुरक्षित स्थानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर शराब और ड्रग्स की बिक्री होती है, लड़कों के झुंड सार्वजनिक स्थानों पर नशे की हालत में छेड़छाड़ करते हैं, सुनसान जगहों पर पीछा करते हैं, और कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाइट न होने के कारण असुरक्षा का अनुभव होता है।बालिकाओं ने समस्या समाधान के लिए सुझाव भी दिए, जिनमें शामिल हैं:ढाबों और होटलों का नियमित निरीक्षणतेज रफ्तार बाइक और गाड़ियों पर कार्रवाई,बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण,चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और नियमित पुलिस पेट्रोलिंगगलियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्थाकार्यशाला के बाद टीम ने बालिकाओं द्वारा चिन्हित कुछ स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक क्लीनिक पर अनियमितताएं पाई गईं, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई हेतु सूचित किया गया। इसके अलावा, एक अन्य स्थान पर शराब की खाली बोतलें मिलीं।चिन्हित स्थानों और समस्याओं की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी, ताकि संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए जा सकें। कार्यशाला का उद्देश्य बालिकाओं के लिए भयमुक्त वातावरण तैयार करना है, जहां वे बिना किसी असुरक्षा के स्वतंत्र रूप से आ-जा सकें।इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिकाएं, बालिकाएं और बाल विकास सुपरवाइजर प्रियंका आर्या भी उपस्थित रहीं।