रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
मंगलवार को समाजसेवी हेमंत गोनिया बसंत पांडे की मेहनत से बरेली निवासी रोहित कुमार जो दोनों आंखों से हंड्रेड परसेंट दिव्यांग है जिसके माता-पिता नहीं है वह दोनों आंखों से देख नहीं सकता लेकिन पढ़ने की उसकी इच्छा को समाजसेवियों ने पूरा किया आगे भी पूरा करेंगे जिसने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के लिए हल्द्वानी राजपुरा इंटर कॉलेज हल्द्वानी पर 25 दिन तक परीक्षा दी गई उसके साथ उसकी बहन वह एक लिखने वाला राइटर भी आया था जिसे एडिशनल एसपी हल्द्वानी जगदीश सिंह जी द्वारा सत्यनारायण मंदिर धर्मशाला पर ठहराया गया उसके खाने के लिए राशन नवीन मंडी हल्द्वानी के सचिव दिग्विजय सिंह देव जी ने राशन दिया और मोहन शर्मा मनु दा ने उन्हें सब्जी दूध व अन्य चीजें उपलब्ध कराई और आज उसे बरेली जाने के लिए अधिशासी अभियंता अशोक कटारिया जी द्वारा तीन जनों का किराया भोजन भी दिया गया जिससे वह एग्जाम देकर बरेली वापस चले गए हैं यह सब संभव हुआ समाजसेवी हेमंत गोनिया व बसंत पांडे की पहल पर समाजसेवी लोग इस तरह की मदद करते रहते हैं आप भी सहयोग कर सकते हैं समाज हित पर हमारे पास कोई एनजीओ नहीं कोई सरकारी मदद नहीं यह सब लोगों के सहयोग से मेहनत व ईमानदारी से होता है पता नहीं कहां क्यों कैसे हो जाता है बस सबकी मदद हो जाती है मोबाइल नंबर 9897213226 संपर्क करें यही हमारा संकल्प है यही हमारा लक्ष्य है यही हमने जीवन में मकसद बना है