रिपोर्टर – समी आलम,
,उम्मीद हे के आप खैरियत से होंगें,,,आज हल्द्वानी बनभूलपुरा मामले में नैनीताल हाई कोर्ट में एहम तारीख थी,, मौलाना अरशद मदनी साहब सदर जमीयत उलेमा हिंद की कोशिशों से सीनियर एडवोकेट नित्या रामा किशन ने नैनीताल हाई कोर्ट में आकर बहुत कामयाब ओर मुकम्मल बहस की,जो बहस होनी थी वो मुकम्मल हो गई,,कोर्ट ने केस डायरी वेरिफिकेशन की लिए मांगी हे,अगली तारीख 20,8,2024 हे,,अल्लाह की जात से पूरी उम्मीद हे के आने वाली तारीख में कोर्ट बेहतर फेसला करेगा,,मजीद दुआओं की दरखास्त है,, हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट के साथ दिल्ली ओर हल्द्वानी के वकील ओर उलेमा हल्द्वानी मौजूद रहे,,,मौलाना मोहम्मद आसिम इमाम मस्जिद बिलाली सदर जमीयत उलेमा हल्द्वानी

