जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
गुरुवार को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल तथा कुमाऊं ट्रांसपोर्ट यूनियन संयुक्त मोर्चा ने ट्रांसपोर्ट नगर में प्रदेश सरकार की खनन खनन नीति एवं परिवहन नीति (जीपीएस ,फिटनेस ,ग्रीन टैक्स) के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया कुमाऊं ट्रांसपोर्ट यूनियन संयुक्त मोर्चा के पंडित दया किशन शर्मा ने कहा कि वाहन स्वामियों के ऊपर जीपीएस लगाकर तथा फिटनेस फीस बढ़ाकर वाहन स्वामियों पर अतिरिक्त भार डाल दिया है जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं जानकारी देते हुए कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर अधिकांश व्यवसाय गोला के खनन उद्योग से जुड़ा हुआ है मोटर पार्ट्स व्यापारी , टायर ट्यूब ,बैटरी इलेक्ट्रिकल पार्ट्स वाले मोटर मैकेनिक वेल्डर मैकेनिक बॉडी पार्ट्स चालक परिचालक अथवा फैब्रिकेटर्स सभी इस व्यवसाय से जुड़े हैं गोला नदी में समय से खनन न शुरू होने से डंपर स्वामियों के साथ-साथ इन सभी के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है तथा राज्य सरकार की खनन नीति मैं भी सुधार की जरूरत है वह एक राज्य एक रॉयल्टी की मांग का समर्थन करते हैं जैसा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में 7 से ₹8 कुंटल की रॉयल्टी है और उत्तराखंड में सरकार ₹32 उपभोक्ता से चार्ज कर रही है जिससे कि मटेरियल के दाम बढ़ने से अधिकांश व्यवसाय पड़ोसी राज्य में शिफ्ट हो गया है अधिकांश वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहन सरेंडर करा रखे हैं जिससे कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापारियों के आगे भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया यातायात नगर के सभी व्यापारी व ट्रांसपोर्टर राज्य सरकार से मांग करते है इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेकर समाधान निकालें जिससे कि ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को रोजगार मिल सके प्रदर्शन करने वालों में ललित रौतेला जसमीत सिंह मयंक जोशी राजकुमार सिंह नेगी नवीन चंद्र मेलकानी रोहित रौतेला रविंद्र सिंह ओबेरॉय आदि उपस्थित थे।

