उमरे पर ले जाने के नाम पर रचा जा रहा है झूठा कारोबार।
बिना रजिस्ट्रेशन के होटल में रखते हैं बिना रजिस्ट्रेशन वाले एजेंट।
उमरे पर ले जाने के लिए कर रहे हैं झूठा कारोबार खुद को समझ रहे हैं बेहतरीन एजेंट।
मक्का मदीना ले जाने के नाम पर रचा जा रहा है झूठ कारोबार।
हुजूर अकरम सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने फरमाया है। जिस शख्स को में 70000 मर्तबा मोहब्बत की नज़र से देखता हूं। उस शख्स को अल्लाह तबारक ताला हरम पाक और मस्जिद नबवी का दीदार अता करता है।
और आज के हमारे मीठे इस्लामी भाई इतने कड़वे हो चले हैं की अल्लाह के घर यानी हरम पाक और मस्जिद-ए-नबवी के तवाफे दीदार को लेकर झूठी बुनियाद पर अपना कारोबार गढ़ रहे हैं।
खुदा को भूल रहे हैं गधे से फूल रहे हैं। शर्मो हया वेच खाई है शर्म के नाम पर एक ज़र्रा भी चेहरे से नहीं नज़र आता। खुद को पांच वक्त का नमाजी़ और हाजी बताने वाले लोग। माशरे को इतना तंग किए हुए हैं की उमरे और हज पर ले जाने के नाम पर झूठ पर झूठ गडकर बहला फुसला कर पैसे ऐंठ रहे हैं। और बिना रजिस्ट्रेशन वाले होटल में ठहरा रहे हैं। इस आर्टिकल को लिखने का मकसद सिर्फ यही है 1 अक्टूबर को मेरे पास कुछ वीडियो आई हैं। जिनको देखकर मेरा दिल अंदर तक दहल गया। कारोबार में इतने लीन हो गए की हुज्जाज का बिल्कुल ख्याल न रखा। सऊदी अरब हुकूमत ने कबूतर चौक यानी के जहां गाने का रस बिकता है उस गली के सारे ही होटल सीज कर दिए। हमारे आसपास के हाजी और चार हाजी हमारे रिछा स्टेशन के उन होटलों में पाए गए।
अनपढ़ लोगों ने इंटरनेशनल कारोबार शुरू किए हैं। जबकि इंग्लिश के बिना काम ही नहीं चलता फिर यह आखिर अनपढ़ लोग किस तरह से काम निकाल रहे हैं। इनके ऊपर इंक्वारी होनी चाहिए। और इनके यह झूठे तमाम कारोबार सीज होने चाहिए। इनकी इंटरनेशनल आईडी जाप्त होनी चाहिए। और इस धोखे के एब्स इनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हमारा देश एक अनुशासन देश कहा जाता है। इस अनुशासन को तोड़ने वाले तमाम लोगों को बेहतरीन पनिशमेंट मिलनी चाहिए। और इस तरह से न्यू जनरेशन पर भी बहुत गलत असर पड़ रहा है। लिहाजा जनता से गुजारिश की जा रही है खुद को इतना हल्का इतना ओछा साबित ना करो की कोई भी अनपढ़ व्यक्ति आपसे आपकी मेहनत से कमाई हुई धनराशि बहला फुसलाकर ठग कर ले जाए। आपको मशक्कत का सामना करना पड़े बहुत सारे हाजियों ने शिकायत है भेजी हैं ।उसके एबज़ यह आर्टिकल लिखा गया है। आर्टिकल लिखने का उद्देश्य सिर्फ यही है बाहर के किसी भी व्यक्ति को पासपोर्ट और पैसे कभी ना दे। हर शहर में रजिस्टर्ड ट्रैवल्स एजेंट मिल रहे हैं। लिहाजा उन्हीं से कांटेक्ट करें अन्यथा झूठे व्यक्तियों से सावधान रहें। आपकी सुरक्षा स्वयं आप ही कर सकते हैं। लेकिन अनपढ़ व्यक्तियों पर जांच होनी चाहिए जो टूर एंड ट्रेवल का काम कर रहे हैं। क्योंकि विदेश में अगर हमारे देश का कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह फंसा दिया गया फिर क्या होगा। लिहाजा इस बात को इग्नोर नहीं किया जा सकता ऐसे लोगों की जांच होनी चाहिए जिनका इंग्लिश हिंदी और अरबी में हाथ बहुत तंग हो।