रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी- हल्द्वानी जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा क्षेत्र से आए सैकड़ो लोगों ने सड़क शिक्षा और चिकित्सा की विभिन्न मांगों को लेकर जिला अधिकारी के समक्ष ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ओखलकांडा क्षेत्र की विभिन्न सड़के जर्जर अवस्था में हैं। काठगोदाम से हैड़ाखान मोटर मार्ग 1 साल से नहीं बन पाया है। इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में लापरवाही की वजह से चार मौते हो चुकी हैं और लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पूरी भीमताल विधानसभा के आंतरिक मार्ग बरसात में खराब हो चुके हैं जिनको अब तक ठीक नहीं किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने शनिवार से सड़क के पेचवर्क तथा निरीक्षण किए जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए इसके अलावा जिन सड़कों में ज्यादा बजट खर्च हो रहा है वहां एसडीआरएफ मद से भी काम करने के निर्देश दिए हैं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ो लोगों ने यदि जल्द उनके क्षेत्र में मूलभूत व्यवस्थाओं के विकास ना हुई तो तालाबंदी की चेतावनी दी हैं।