रिपोर्टर-समी आलम
अवगत कराना है कि पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ एवं अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के आदेशानुसार पेशेवर अपराधियो द्वारा अपराधिक क्रियाकलापो से अर्जित की गयी अवैध चल व अचल सम्पत्ति के अधिग्रहण (कुर्क) हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0- 81/2023 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट बनाम 1. वसीम उर्फ मुन्ना पुत्र वजीर अहमद निवासी मुफ्तीटोला निकट गोकुलदास स्कूल के पास थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद आदि 04 नफर के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग में थाना मुगलपुरा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। अभियुक्त वसीम उर्फ मुन्ना व अभियुक्ता नाजमा पत्नी वजीर अहमद निवासी उपरोक्त द्वारा गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियों/क्रियाकलाप के द्वारा अर्जित किये गये अवैध धन से मौहल्ला मुफ्ति टोला गोकुल दास स्कूल के पास आबादी की भूमि रकबा 201.63 वर्गमीटर भूमि पर बना मकान जिसका नव निर्माण /जीर्णोद्धार कराया गया जिसकी कुल कीमत लगभग 1,33,89,515/- रू0 (01 करोड 33 लाख 89 हजार 5 सौ 15 रूपये ) को धारा- 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत न्यायालय श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर, मुरादाबाद, नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन/पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.02.2024 को थाना मुगलपुरा पुलिस टीम द्वारा कुर्क किया गया ।
अभियुक्तगण का नाम पताः-
1.वसीम उर्फ मुन्ना पुत्र वजीर अहमद 2.नाजमा पत्नी वजीर अहमद नि0गण गोकुलदास रोड मौहल्ला मुफ्ति टोला थाना मुगलपुरा मुरादाबाद।
कुर्क किये जाने वाली सम्पत्ति/मकान का विवरणः-
1.भूमि रकबा 201.63 वर्गमीटर भूमि पर बना मकान जिसका नव निर्माण /जीर्णोद्धार कराया गया जिसकी कुल कीमत लगभग 1,33,89,515/- रू0 (01 करोड 33 लाख 89 हजार 5 सौ 15 रूपये)