रिपोर्टर मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
सोमवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा में होली का महत्व होली मिलन कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम झोडा चाचरी वह होली के गीत गाए हेमंत गोनिया की पहल पर मयंक शर्मा जी द्वारा 125 लोगों को आलू के गुटके गुजिया भी खिलाई गई
सभी लोगों ने एक दूसरों को अबीर गुलाल लगाया वह आपस में बधाई दी लोगो द्वारा मंच पर होली डांस भी किया गया हेमंत गोनीया द्वारा बेहतरीन लड़की का डांस किया गया विद्यालय वह स्थानीय लोगों ने डांस की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी मंच का संचालन भुवन सूठा जी द्वारा किया गया
प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया जी द्वारा इस प्रोग्राम की शुरुआत की आज प्रोग्राम में हेमंत कुमार खोलिया हेमंत सिंह गोनिया दीपक शर्मा ललित तिवारी कपिल कुमार तीलाड़ा दीप्ति दीगारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी
हीरा सिंह संभल बालम सिंह संभल शोबन संभल ललित मोहन संभल और कई स्थानी महिलाएं भी मौजूद थी और आज विद्यालय परिवार ने हेमंत गोनिया मयंक शर्मा की कार्यों की प्रशंसा की और उनकी उज्जवल भोज की कामना भी की है