


रिपोर्टर-मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी कालाढूंगी। मौसम करवट ले चुका है।होली के बाद से गर्मी बढ़ती जा रही है बदलते मौसम में बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है उत्तराखंड के हल्द्वानी कालाढूंगी स्थित समुदाय स्वास्थ्य केंद्र व सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में मौसमी बीमारियों की चपेट में आने वाले मरीज लगातार अस्पताल पहुंच रहे है। हर रोज ओपीडी का आंकड़ा एक हजार से ज्यादा हो रहा है। इसमें आधे से ज्यादा मरीज वायरल फीवर के है। इस मौसम में खानपान पर विशेष ध्यान देना अति आवश्यक है। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के वरिष्ठ डॉ। एस एस बिष्ट ने बताया कि मौसम एकदम बदल रहा है और गर्मी अचानक बढ़ रही है ऐसे में आप अपनी सेहत का ध्यान जरूर रखे बदलते मौसम के साथ एकदम गर्म कपड़े पहनना न छोड़ें। धीरे-धीरे मौसम के हिसाब से कपड़ों में भी बदलाव लाना जरूरी है. लेकिन मौसम कभी ठंडा हो रहा है, तो कभी गर्म हो जा रहा है , जिस वजह से लोग बीमार हो रहे है ऐसे में आजकल घर पर ही भोजन करना चाहिए और अगर आपको खांसी जुकाम हो रहा है, तो बिना किसी चिकित्सक के परामर्श के दवाइयां ना खाएं.मौसमी बीमारियों में भी डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है.

डॉक्टर की सलाह जरूरी
वायरल बुखार आमतौर पर साधारण बुखार की तरह ही होता है।डॉक्टर एस एस बिष्ट के अनुसार, इस मौसम में बुखार होने पर तुरंत ही इलाज करवाना जरूरी है। डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लेनी चाहिए. बुखार से ग्रसित मरीज से हाथ मिलाने, उसके छींकने, नजदीक में रहने से भी वायरल फीवर फैलने की संभावना रहती है, इसलिए वायरल बुखार होने पर ध्यान देने की जरूरत है. फलों व अन्य पौष्टिक आहार का सेवन जरूर करे।
