


रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी-शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनंद भरणे के कैंप कार्यालय में कुमाऊं परिक्षेत्र के फरियादियों का जनता दरबार में जन समस्याएं सुनी गई। इस दौरान जनता दरबार में फरियादियों द्वारा पारिवारिक विवाद, निजी भूमि विवाद, आपसी विवाद, मारपीट, पेयजल, भूमि अतिक्रमण संबंधी शिकायतें दर्ज कराईं गयी। , जिस पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए ।
जनता दरबार में मुख्य गुरजीत सिंह पुत्र संतोक सिंह निवासी बिगवाडा रुद्रपुर द्वारा अपने पुत्र की नौकरी लगाने के नाम पर 3,70,000 रु0 की ठगी के सम्बन्ध में शिकायत की जिसमें मौके पर ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहगर को सम्बन्धित प्रकरण में अभियोग पंजीकृत करने के निर्देशि दिये साथ ही विगत जनता दरबार में रुपराज निवासी गौलापार ने विपक्षी मोहन पलडिया के मध्य जमीनी विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें विपक्षी द्वारा शिकायतकर्ता को पॉंच लाख रुपये वापस किये इसकी जानकारी पुलिस महानिरीक्षक को उपलब्ध कराई गई इसके अलावा श्रीमती निर्मला जोशी निवासी काठगोदाम द्वारा पैसों के लेन-देन ,श्रीमती शकुनी देवी निवासी दमुवाढूंगा ने घर से लगी दीवार पर विवाद तथा दयान सिंह निवासी हरिपुर नायक हल्द्वानी द्वारा पैसो के लेने-देन का आरोप लगया उपरोक्त सम्बन्ध में सम्बन्धित चौकी प्रभारी को निर्देशित करते हुए दोनो पक्षों को बुलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।

