रिपोर्टर – समी आलम
जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के कम में हल्द्वानी नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से हल्द्वानी नगर के नैनीताल मार्ग में चिन्हित नो पार्किंग स्थलों पर पार्क किये गये वाहनों के विरुद्ध नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, टीआई पुलिस हल्द्वानी एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी तथा नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटवाया गया। संयुक्त टीम द्वारा नैनीताल मार्ग पर खड़ी बसों को पार्क करने हेतु कुछ स्थलों की जांच भी की गयी। साथ ही परिवहन विभाग, हल्द्वानी की 04 टीमों द्वारा 49 चालान किये गये। संयुक्त टीम में नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी श्री विशाल मिश्रा (आईएएस), सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हल्द्वानी श्रीमती रश्मि भट्ट व पुलिस यातायात निरीक्षक शामिल रहे।