रिपोर्ट- जफर अंसारी लालकुआं
बिंदुखत्ता के चित्रकूट निवासी कारगिल शहीद जीवन सिंह खोलिया की मां हीरा देवी खोलिया ने न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2003 में रमेश जोशी के नाम के व्यक्ति से काररोड में जमीन खरीदी थी और तब से अभी तक उस भूमि पर उनका परिवार चारा आदि बोते आ रहा था और तब तक किसी ने कुछ नही बोलै मगर अब जैसे ही उन्होंने अपने नाती के लिए लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व उस जमीन पर घर बनाने की कार्यवाही शुरू की तभी वहीं के निवासी राजकुमार आगरी नाम के व्यक्ति ने भूमि को अपना बताते हुए विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की यह भूमि रमेश जोशी नाम के व्यक्ति से उनके परिवार ने खरीदी थी मगर राजकुमार आगरी कहता है कि यह जमीन उसकी है और जमीन पर पूरा विवाद खड़ा कर दिया है उन्होंने कहा कि एक शहीद परिवार के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने देश के लिए अपने बेटे का बलिदान दिया है और उनका बेटा कारगिल में शहीद हुआ था इतना ही नहीं उनके पति भी इंडियन आर्मी में थे जो अब इस दुनिया में नहीं है। जब उनका बेटा शहीद हुआ था तब उनका नाती उनकी बहू के गर्भ में पल रहा था अब जैसे ही उन्होंने घर बनाने की सोची है तभी से राजकुमार जमीन पर अड़ंगा लगा रहा है। उन्होंने पूरे मामले पर न्याय की गुहार लगाई है। इधर शहीद के भाई मनोज सिंह खोलिया ने कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो तभी सब कुछ सामने आ सकेगा उन्होंने जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी है उसके सभी दस्तावेज भी उनके पास मौजूद हैं। पीड़ित परिवार ने लालकुआं पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है वही पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने कहा है कि वह पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करेंगी।