लालकुआं – नगर पंचायत चुनावों के ताजा नतीजों ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन मुकाबले में रोमांच की कोई कमी नहीं रही।लालकुआं नगर पंचायत चुनाववार्ड 2: भाजपा के मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी मीना रावत को बड़े अंतर से हराया। बिष्ट को कुल 534 वोट मिले, जबकि रावत को केवल 237 वोट मिले।वार्ड 3: कांग्रेस समर्थित योगेश उपाध्याय ने भाजपा के सचिन अग्रवाल को हराकर जीत का परचम लहराया।वार्ड 1: बेहद रोमांचक मुकाबले में नेहा आर्या ने जीत दर्ज की। उन्हें कुल 558 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सिबू को 531 वोट मिले। नेहा ने महज 27 वोटों से बाजी मारी।इन चुनाव परिणामों ने दोनों पार्टियों के बीच जोरदार मुकाबले की तस्वीर पेश की है। हल्द्वानी और लालकुआं के मतदाताओं ने अपनी प्राथमिकता साफ कर दी है, लेकिन हर वार्ड में नतीजे अलग कहानी बयां कर रहे हैं।