रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में यशपाल आर्य ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी के पक्ष में वोट कराने की अपील की और कहा कि सभी लोग मिलकर ललित जोशी के समर्थन में वोट मांगे क्योंकि यह ऐसा मौका है जहां सबसे ज्यादा लोग ललित जोशी के समर्थन में आगे आ रहे हैं। कांग्रेस को एक बार फिर अपनी एकता दिखाने का मौका मिला है। यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा के अंदर गढ़ की राजनीति खेली जाती है। भाजपा के अंतर में कांग्रेस हमेशा से एकजुट थी और रहेगी। जिस तरह से इस बार टिकट बांटे गए हैं और पहले ओबीसी फिर जनरल, इससे भाजपा की गुटबाजी अपने आप ही जनता के सामने आ गई है, क्योंकि भाजपा के विरोधियों ने स्वतंत्र रूप से आवेदन कर दिया है। यहां तक कि हल्द्वानी से मेयर पद के लिए भी एक भाजपा नेता ने स्वतंत्र रूप से आवेदन कर दिया है। तो यह साफ है कि भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा के टिकट वितरण से खुश नहीं हैं और इस बार कांग्रेस जीतेगी और भाजपा हारेगी। हल्द्वानी नगर निगम का मेयर ही जनता की सेवा करने और हल्द्वानी शहर का विकास करने के लिए बैठेगा।