रिपोर्टर समी आलम
हल्द्वानी – हल्द्वानी में लगातार हो रहा है सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हुए हल्द्वानी के आज नगर मजिस्ट्रेट को स्थानीय लोगों ने दिया ज्ञापन वहीं लोगों का कहना है कि हल्द्वानी के रामपुर रोड सुशीला तिवारी के पास नीलकंठ हॉस्पिटल के पास जितने भी नहर के ऊपर अवैध निर्माण लोगों ने कर लिया है वही सिंचाई विभाग खामोश बैठा है इससे लगता है कि सिंचाई विभाग द्वारा इनको जमीन बेची गई है वह लोगों कहना है कि अगर इसमें अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो हम नैनीताल प्रसारण क्लब धरना प्रदर्शन करेंगे क्योंकि लगातार हल्द्वानी के हर जगह अतिक्रमण किया जा रहा है और उसका दूसरे कड़वी किया जा रहा है।
लेकिन अगर हम बात करें हल्द्वानी के रामपुर रोड की और अतिक्रमण हो रहा है उसे पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है ले आजा जितने नहर पर दुख आवे दुकानें बनी है उसको जल्द से जल्द करवाई करो किया जाए ऐसा नहीं होता है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा नगर मजिस्ट्रेट का कहना है कि अब इसमें जांच करेंगे और जांच के बाद तुरंत कार्रवाई करेंगे वहीं अगर हम बात करें हमने जैसे कि आपको बताया अतिक्रमण लगातार हो रहा है हल्द्वानी में कल रात इसी मेडिकल अतिक्रमण की आड़ में एक बड़ा हादसा हुआ