रिपोर्ट: ज़ाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
लालकुआं क्षेत्र में वन निगम डिपो से लकड़ियां भरकर यूपी सहित अन्य क्षेत्रों को जाने वाली गाड़ियों से मंडी परिषद द्वारा शुल्क वसूल किए जाने को लेकर मिल रही शिकायतों के आधार के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें मंडी समिति के अधिकारी और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसका पुत्र कुछ गाड़ियां नियमानुसार तो कुछ गाड़ियां नियम के विरुद्ध अपने गंतव्य को भेज रहा है। हालांकि पूरे मामले पर मंडी समिति के अधिकारियों से वार्ता नहीं हो पाई है। संभावना है कि अधिकारियों के समक्ष मामला आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है।

