जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
बुधवार को हेमंत गोनिया हीरा सिंह संभल शोबन सिंह संभल नारायण सिंह चंद्रशेखर जोशी सुरेंद्र सिंह भीम सिंह संभल लक्ष्मी संभल चंदन सिंह संभल भुवन सिंह देवेंद्र सिंह चंदन सिंह हरेंद्र सिंह गौरव सिंह चंदन सिंह अनिल संभल कैलाश संभल सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह संभल बच्ची सिंह संभल भुवन संभल भीम सिंह संभल सुरेंद्र सिंह संभल ग्रामीणों ने हेमंत गोनिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री व राज्यपाल को काठगोदाम से 2 किलोमीटर ऊपर हेड़ा खान रोड को दुरस्त करने वह वैकल्पिक मार्ग को मुख्य रूप से खोलने के लिए शिकायती पत्र भेजा मुख्य रूप से इस रोड को सुचारू रूप से चलाने वह विजयपुर से ओखलढुंगा तक रोड बनाने के संबंध में मांग की है क्योंकि ओखलढुंगा से विजयपुर होते हुए हल्द्वानी की दूरी 10 किलोमीटर कम हो जाएगी तथा जमरानी से जो मार्ग बना है उसे भी दुरुस्त करने की मांग की है ग्रामीणों को अस्पताल आने में अपनी फल सब्जी को मंडी लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज 23 दिन से ऊपर रोड बंद हो चुकी है इसलिए शासन से रोड को खोलने की मांग की है मंगोलिया हेमंत गोनिया द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत आज करा दी गई है जिसकी शिकायत संख्या 131599 है

