


रिपोर्टर-मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी । बंदरजुड़ा बैलपड़ाव शिवराज सिंह बोहरा के आवास पर चल रहे भागवत कथा में शुक्रवार को मुख्य आकर्षण रुक्मणी और राधा कन्हैया का विवाह रहा। इस अवसर पर कालाढूंगी के लोकप्रिय विधायक बंशीधर भगत के साथ क्षेत्रीय जनता महिलाएं तथा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर धर्म दत्त सती, सुरेंद्र सिंह बोरा, विपिन कांडपाल, मोहन चंद तिवारी अशोक पटेलिया हरि सिंह बोरा ,मंजू बोरा, भोपाल सिंह बोरा, यशवंत बोरा, गजेंद्र बोरा, हीरा सिंह बोरा, आदि लोग मौजूद रहे भक्तगण मौजूद रहे

