महुआखेड़ा गंज में शान्ति पूर्वक तरीके से मनाया गया मुहर्रम का त्यौहार काशीपुर प्रशासन की भूमिका थाना आई टी आई प्रभारी और पैगा पुलिस चौकी प्रभारी और पुलिस विभाग का मुहर्रम के मेले में पूरा पूरा संयोग रहा प्रशासन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है महुआखेड़ा गंज का मुहर्रम के मेले में पहली बार भीड़ देखने को मिली बही क्षेत्र में समाजसेवियों का मुहर्रम मेले में संयोग रहा इस दौरान क्षेत्र के समाजसेवी हाजी अब्दुल हसन इशहाक अहमद हनीफ सेठ जी सलीम अंसारी यसीन अंसारी अरविंद राणा पूर्व चेयरमैन सगीर अहमद उर्फ गुड्डू भाई दिनेश कुमार वेदपाल मास्टर साहब अकरम सैफी दानिश सैफी आदि लोग मौजूद रहे