बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च।
हल्द्वानी -(संवाददता समी आलम) श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद पुलिस की प्रभाविकता और जनता के पुलिस के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करने के लिए अपराध व कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिले के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए संबंधित क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थ पुलिस बल को रेपिड एक्शन फोर्स के
दल बल के साथ सम्मिलित कर *07 दिवसीय जन संपर्क अभियान* चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। यह अभियान रैपिड एक्शन फोर्स की 108 वेदव्यास बटालियन मेरठ के प्रभारी अधिकारियों व फोर्स के साथ *दिनांक 08.11.2022 से 14.11.2022 तक दिवसवार रामनगर, काठगोदाम, मुखानी/कालाढूंगी, बनभूलपुरा, हल्द्वानी, लालकुआं, तल्लीताल/मल्लीताल* क्षेत्रों में चलाया जायेगा। जिस आदेश के क्रम में आज *दिनांक 11.11.2022* को *श्री बी.एस. धोनी,
सीओ सदर हल्द्वानी* के निर्देशन में *उप निरी.मनोज यादव, समन्वय अधिकारी उप.निरी.मो.यूनुस* व थाना बनभूलपुरा पुलिस बल तथा *रैपिड एक्शन फोर्स* के *असिस्टेंट कमांडेंट श्री सत्यवीर सिंह चौधरी, निरी. नरदेव सिंह चौधरी* समेत *40* RAF कर्मियों/अधिकारियों की सशस्त्र प्लाटून के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च बनभूलपुरा के सभी संवेदनशील तथा अतिसंवेदन शील क्षेत्रों में किया गया।