रिपोर्टर – समी आलम
प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बीती शाम को थाना काठगोदाम क्षेत्र मे कानून/शान्ति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान गोला पुल से कुंवरपुर रोड बने मंदिर के पीछे जंगल में काठगोदाम क्षेत्र से *अभियुक्त* किशोरी लाल पुत्र उत्तम राम निवासी कुमाऊं कॉलोनी दमुवाढुगा जनपद नैनीताल को 58 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 94/2024 धारा 60 EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।