दिनांक 24.12.2023 को वादी हरीश लाल पुत्र स्वर्गीय बच्ची राम निवासी सुल्तान नगरी गोलापुर, थाना काठगोदाम द्वारा अपने नाबालिक पुत्र दीपक राज उम्र 12 वर्ष के दिनांक 19.12.2023 को घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में थाना काठगोदाम में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तहरीर के आधार कर श्री विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम* द्वारा तत्काल थाना काठगोदाम पर FIR No-173/2023, धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना अपर उप निरीक्षक सागर सिंह बिष्ट द्वारा संपादित की जा रही थी। विवेचक द्वारा गुमशुदा बालक दीपक राज की सभी संभावित स्थानों में तलाश कर सुरागरसी पतारसी करते हुए ज्योलिकोट रोड स्थित आम पड़ाव के पास स्वास्तिक भोजनालय से 50 मीटर आगे उक्त बालक को सकुशल बरामद किया गया है। गुमशुदा दीपक राज के पिता हरीश लाल को मौके पर ही बुलाकर सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा थाना काठगोदाम पुलिस का रहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।