श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। श्री हरबंस सिंह, एसपी नैनीताल तथा श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में श्री जगदीप सिंह नेगी, थानाध्यक्ष भीमताल की पुलिस टीम द्वारा भीमताल क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि चौकी सलडी क्षेत्र के अमृतपुर जमरानी में धडल्ले से शराब बिक रही है। पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग अलग–अलग कार्यवाही में अमृतपुर तथा जमरानी खनन गेट से दो लोगों को अवैध शराब कुल 109 पव्वे देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना भीमताल* में *धारा 60 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अलग–अलग अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।