



कालाढूंगी कोरोना वाइरस जैसी घातक बीमारी से हुए लॉकडाउन के कारण लोगो ने अपने अपने घरों में ही ईद की नमाज की रस्म अदा की गई। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों ने अल्लाह की बारगाह में इस महामारी के खात्मे की दुआ की है। ईद के मौके को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद रहा। कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन घर व मस्जिदों में भी किया गया। पुलिस प्रशासन ने जो व्यवस्था ईद को लेकर बनाई थी उसका पालन किया गया। पुलिस की टीम ने जिन वार्डो मस्जिद है वहाँ के जिम्मेदार लोगों के साथ सोशल डिस्टेंस बनाते हुए नमाज पढ़ने की हिदायत दी थी। सुबह सात बजे जब नमाज का सिलसिला शुरू किया तो लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया।जिसके बाद लोगो ने ईद की नमाज की रस्म घरों में ही अदा की गई। जबकि प्रशासन के आदेश अनुसार मस्जिद में सिर्फ चार लोगों ने ही नमाज की रस्म पूरी की है। बरकत और रहमत वाला रमजान वही था जो हर साल आता है लेकिन प्रकृति के निजाम ने रोजेदारों को अलग अंदाज में इबादत करने पर मजबूर किया। मस्जिदों की बजाय घरों में ही बरकत और रहमत उतरी। लॉकडाउन के कारण जामा मस्जिद मोती मस्जिद मदिना मस्जिद में नमाज़ अदा की गई

