



रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

नैनीताल :- स्तर पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 8 अगस्त 2020 को बनभूलपुरा पुलिस उ०नि० कुसुम रावत ( थाना बनभूलपुरा ) के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया , अभियान के दौरान केमू-स्टेशन के पास नगरकोटी रेस्टोरेंट के स्वामी/अभियुक्त कल्याण सिंह नगरकोटी पुत्र पुरन सिंह नगरकोटी निवासी बागजाला गोलापार थाना काठगोदाम को रेस्टोरेंट में शराब परोसने/पिलाने के अपराध में मोटे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 60/21 एक्स .एक्ट से अवगत कराते हुए थाना बनभूलपुरा में 60/21 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थाना पुलिस द्वारा अभियान जारी रहेगा ।
