डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी बने सीनियर सिटीजन के मसीहा
आज हल्द्वानी के डीआईजी कैंप कार्यालय में महीने के अंतिम दिन उत्तराखंड पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन डे पर पूरे कुमाऊं में 5 से 7000 लोगों से मिलने की पहल होती है आज कुमाऊँ रेंज के डीआईजी जगतराम जोशी के द्वारा 10 परिवारों को राशन वितरण किया गया और साथ ही आज बिंदुखट्टा में सीनियर सिटीजन से मुलाकात करेंगे जगतराम जोशी ने बताया कि हम ऐसे लोगों से जुड़े हैं जो अकेले रहते हैं और अपने आप को सुरक्षित महसूस करें यह हमारी कोशिश है कि हम ऐसे सीनियर सिटीजन से संपर्क करें जो अकेले रहते हैं और हम उनकी मदद कर सकें यही उद्देश्य लेकर डीआईजी जगतराम जोशी आज बिंदुखट्टा पहुंच रहे हैं