रिपोर्टर शाहिद अंसारी

बरेली :- बहेड़ी में गुड़वारा को रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात महिला की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। दरअसल बहेड़ी के गुड़वारा में एक महिला कुछ दिनो से घूमती दिखाई दे रही थी ।जिसको देखकर लगता था कि शायद यह महिला मंदवृदि थी ।जो खाने को मिल जाता था वो खा कर गुज़ारा कर लेती थी।कई बार लोगो ने महिला से उसके बारे पूछा मगर यह महिला कुछ नही बता सकी ।आज शाम से यह महिला रेलवे लाइन किनारे से गुज़र रही थी । उसी दौरान मालगाड़ी आ गई जिसमें अज्ञात महिला की कटकर मौत हो गई। मालगाड़ी के ड्राइवर ने ट्रेन रोककर महिला के शव को गुड़वारा फाटक के गैंगमेन के हवाले कर दिया और मालगाड़ी चली गई । गैंगमैन ने आस पास के लोगों से इस महिला की शिनाख्त कराई मगर महिला की शिनाख्त नही हो सकी। गैंगमेन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
