
रिपोर्ट
र अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल
होली के चलते बाजार में चला अतिक्रमण पर पुलिस का डंडा

होली के मद्देनजर बाजार क्षेत्र में मंगल पड़ाव चौकी के इंचार्ज नेगी जी ने अपनी टीम का साथ बाजार मे चलाया अतिक्रमण के खिलाफ डंडा

जिसमें चौकी इंचार्ज नेगी ने सड़कों पर लगाए गए रंग और गुलाल एवम होली में पकवान बनाने वाली सामग्री बेच रहे सडको पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के लगभग 20 चालान काटे गए

और साथ ही बाजार क्षेत्र में लोडिंग अनलोडिंग करने वालों को भी हिदायत दी गई कि सड़कों पर अतिक्रमण ना किया जाए अतिक्रमण करने पर कार्यवाही कर चालान काटे जाएंगे यह मुहिम होली के त्यौहार पर बाजार क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए की गई है दुकानदारों को साथ ही चेताया की अगर दोवारा ऐसा किया तो किसे भी हाल मे बक्शा नहीं जाएगा और आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी

