रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी में कोरोनावायरस कोविड-19 का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है यही वजह है कि लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासन ने शहर में 12 नए कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। अब इन्हीं इलाकों में प्रशासन के अगले आदेश तक आवाजाही पूर्ण रुप से बंद रहेगी और आवश्यक सामग्री की पूर्ति प्रशासन की मदद से पूरी की जाएगी ।
कंटेनमेंट जोन बनाए गए इलाकों में एस के पुरम दो निकट हनुमान मंदिर कुसुम खेड़ा, नंदा होम्स कुसुम खेड़ा फ्लैट नंबर 503, जोहार नगर भोटिया पड़ाव निकट शिव मंदिर से पहले वाली गली, ईश्वर बिहार बिठौरिया नंबर 1 , तल्ला गोरखपुर निकट पीएसएन स्कूल, कुंवर कॉलोनी पीली कोठी, गणपति विहार डेहरिया, जोहार नगर निकट बोरा आटा चक्की, कैलाश व्यू कॉलोनी दमुआ ढुंगा, कुसुम खेड़ा निकट नारायण नगर इंटर कॉलेज, मुखानी निकट जॉब आईटीआई, वीके पुरम बिठौरिया नंबर 1 लालडांठ रोड मुखानी, इन सभी लोगों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है लिहाजा यहां से दूर रहने में ही भलाई है।
