


आम सभा मे बोले प्रत्याशी अधिवक्ताओ का सम्मान सर्वोपरि अधिवक्ता हित मे हर लड़ाई लड़ने को है तैयार
नैनीताल – जिला बार संघ चुनाव के लिए होने वालेे मतदान से पहले सोमवार को आयोजित आम सभा मे प्रत्याशियो ने अधिवक्ताओ के लिए वादो की झड़ी लगा दी यहां अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहित कुल 4 पदों के बीच सीधा मुकाबला तय है जिसके लिए बुधवार को मतदान होना है इससे पहले बुधवार को बार सभागार में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुवे प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओ के लिए चैम्बर निर्माण जूनियर अधिवक्ताओ के बैठने की व्यवस्था मानदेय व सभी अधिवक्ताओ का सामूहिक बीमा व मेडिकल बीमा देने के वादे आयोजित आम सभा मे किये कहा कि अधिवक्ताओ के मान सम्मान के साथ कभी कोई समझौता नही किया जाएगा व हर परिस्थिति में अपने साथी अधिवक्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रह कर अधिवक्ता हित मे कार्य करेंगे वही पेयजल, लायब्रेरी महिला अधिवक्ताओ के लिए वाशरूम सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के वादे भी प्रत्याशियों ने किए सभा को अरुण बिष्ट भगवत प्रसाद पंकज चौहान मंजू कोटलिया शंकर चौहान अब्दुल समीर अनिल बिष्ट दीपक रूवाली दीपक पांडेय जमीर अहमद ने संबोधित किया अंत मे बार क्लर्क गौतम कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी यहां मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह बार संघ अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी,सचिव संजय सुयाल हरिशंकर कंसल मनीष मोहन जोशी शरत साह गिरीश खोलिया राजेश चंदोला डी एस मनराल हरीश चंद्र पांडेय अखिलेश साह भरत भट्ट अशोक मौलखी संजय त्रिपाठी कैलाश बल्यूटिया नवीन पंत बलवंत सिंह थलाल नीलेश भट्ट शिवांशु जोशी रवि शंकर तरुण चंद्रा सुभाष जोशी शैलेन्द्र सिंह शारीक अली नीरज गोस्वामी मुकेश कुमार पंकज कुमार दयाकिशन पोखरिया राजेन्द्र भैसोड़ा दीपक दानु प्रमोद तिवारी यशपाल आर्या जितेंद्र बंगारी सुनील कुमार उमेश कांडपाल निखिल बिष्ट दिग्विजय बिष्ट अनिल कुमार ललित रावत चंद्रकांत बहुगुणा गजेंद्र मेहरा हरीश कुमार मनीष कांडपाल पुरन बिष्ट मोहम्मद खुर्शीद गौरव भट्ट किरन आर्या सरिता बिष्ट जया आर्या तारा आर्या संध्या पवांर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। सभा का संचालन संजय सुयाल ने किया।चार पदो पर निर्विरोध निर्वाचन तयकार्यकारिणी सदस्य के चार पदों पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीति साह तारा आर्या शंशाक कुमार व गौरव का निर्विरोध निर्वाचन तय है इन दो पदों पर किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन नही किया गया है।

