रिपोर्टर – समी आलम
52 ताश पत्तों के साथ 03 लाख 30 हजार 490 रूपये की बरामदगी की गईSOG व वनभूलपुरा पुलिस की टीम ने जुए के अड्डे पर फिर छापेमारी, 07 जुआरी गिरफ्त में, 2,18,350 रुपए बरामदश्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर वर्ष 3- जुनैद पुत्र याकूब निवासी लाइन नंबर 7 थाना बनभूलपुरा उम्र 34 वर्ष4- फिरोज पुत्र गफ्फार अहमद निवासी गोल्डन फर्नीचर के सामने ट्यूबवेल के पास ग़ौजाजाली थाना बनभूलपुरा उम्र 48 वर्ष 5- इंतजार हुसैन पुत्र नबी हुसैन निवासी लाइन नंबर 8 थाना बनभूलपुरा उम्र 48 वर्ष 6- नरेंद्र बिष्ट पुत्र स्व. आनंद सिंह बिष्ट रेलवे स्टेशन क्वार्टर काठगोदाम स्थाई निवासी ग्राम लोडली पोस्ट बेड़ी खाल जिला पौड़ी उम्र 52 वर्ष7- मंजे सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी मल्ला गोरखपुर थाना हल्द्वानी उम्र 47 वर्षबरामदगी-2,18,350 रूपये व 52 तास के पत्तेपुलिस टीम -1- उप निरीक्षक नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा 2- उ0नि 0 संजीत राठौर एसओजी प्रभारी3- SI अनिल कुमार4- का0 भूपेंद्र ज्येष्ठ 5- का0 दिलशाद अहमद 6- का 0 सुनील7- का0 ललित कुमार SOG 8- का 0 संतोष SOG

