जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी





दिनांक 12 जनवरी 2022 को समाजसेवी हेमंत गोनिया अतुल बिष्ट वह गौरवपार वासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ा चौराहा अस्पताल की दुर्दशा के लिए शिकायती पत्र प्रधानमंत्री जी प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया था क्योंकि अस्पताल की दीवारें गिरने की कगार पर है कमरे भी गिरने के कगार पर है अस्पताल पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग चुकी थी जिसे 1 माह तक हेमंत गोनिया गौलापार वासियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर उसे साफ सुथरा बनाया जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने सभी लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया था यहां महिला की डिलीवरी एक्सीडेंट होने पर उसे हल्द्वानी जाना पड़ता जब शिकायत पत्र पर कार्रवाई नहीं हुई तो हेमंत गोनिया द्वारा इस पर प्रधानमंत्री जी को आरटीआई लगाई गई पता लगा कि यह पत्र मुख्य सचिव को 12.1 2022 को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया 11 माह तक या पत्र मुख्य सचिव कार्यालय ने दबा कर रख दिया और कोई कार्रवाई नहीं की हेमंत गोनिया द्वारा जब मुख्य सचिव को आरटीआई लगाई गई मुख्य सचिव कार्यालय यह पत्र 19 दिसंबर 2022 को यह पत्र अनु सचिव उत्तराखंड शासन महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण को कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया यह हाल है सिस्टम का प्रधानमंत्री के पत्रों को भी किनारा किया जा रहा है

