हरिद्वार – उत्तराखंड में लगातार हो रहे बस हादसे से सरकार और प्रशासन अभी तक नींद से नहीं जागा है, और हो रही सड़क दुघर्टनाओं की लगातार ख़बरें सामने आ रही है,अब राज्य की धर्म नगरी हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है, शुक्रवार को हरिद्वार लक्सर हाइवे पर राजस्थान से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही एक निजी बस पेड़ से टकरा गई इस दुर्घटना में करीब 50 यात्रियों से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, इन यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो यात्रियों की हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जानकारी के मुताबिक राजस्थान से तीर्थयात्रियों को लेकर एक बस हरिद्वार आ रही थी,यह यात्री राजस्थान से कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे थे, स्नान के बाद इन सभी यात्रियों को लेकर एक निजी बस राजस्थान वापस जा रही थी बस जैसे ही लक्सर हरिद्वार हाइवे पर सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंची उसी वक्त बस चालक ने टैक्टर ट्राली को ओवर टेक करने का प्रयास किया लेकिन बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पेड़ में जा घुसी और बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मंच गई और बस में सवार 50 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे की सूचना मिलने पर लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से लक्सर और नजदीक सुल्तानपुर के राजकीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया सीएचसी प्रभारी डॉ नलिन असवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है और दो यात्रियों की हालत नाज़ुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।