रिपोर्टर-समी आलम
जिसमें राजेन्द्र राजपुरा में सीवर लाइन के निर्माण किए जाने।बंद पड़ी स्टेट लाइट को ठीक करने।सड़े गले विद्युत पोलों को बदलने। ददूषित पानी की समस्या से निजात दिलाने।क्षतिग्रस्त नालियों का निर्माण करने। स्पीड ब्रेकर बनाए जाने जैसे तमाम मुद्दों को उठाया।सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति आर्य ने कहा पूर्व में दर्ज शिकायतों का गम्भीरता से निराकरण नही किया गया जिसे लोगों में रोष पनप रहा है।हेमन्त साहू ने कहाँ लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जल्द मोर्चा खोला जायेगा। युवा नेता सचिन राठौर मयंक गोस्वामी कमलेश आर्य काजल आर्या बबिता कश्यप कबिता सिंह आदि थे।