दीपावली के उपलक्ष्य में नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज के द्वारा नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज में चेयरमैन नसिमा बेगम ओर नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा के अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार के द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर सभी सभासद गणों ओर सभी कर्मचारियों को नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा के द्वारा सम्मानित किया गया ओर क्षेत्र के सम्मानित पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर मौजूद नगरपालिका परिषद की चेयरमैन नसीमा बेगम नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा के अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार समाजसेवी हाजी अब्दुल पियूष अग्रवाल हसन वसीम भाई रिजवान भाई गोरव शर्मा शकील मेम्बर हरपाल सिंह इमाम अंसारी चांद पत्रकार इकराम पत्रकार आदि उपस्थित रहे