ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में ईद मिलादुन्नबी पर्व के मौके पर मोमिन अंसार सभा के जहीर अंसारी,प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड ने मरीजों को फल वितरण कर मनाई जश्ने ईद मिलादुन्नबी। पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम क्यों में पैदाइश की खुशी में हल्द्वानी में जुलूस भारी बारिश के चलते निकाला गया।

और काफी लोगों ने जुलूस में शिरकत कर जुलूस को कामयाब किया। इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला वसल्लम की तारीख ए जिंदगी पर नाथ मन कबत और तकरीरों का सिलसिला 11:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चला। साथ ही उन्होंने बताया सरकार सल्लल्लाहो ताला वसल्लम की प्यारी प्यारी बातों पर अमल कर लिया जाए तो आपसी भाईचारा व मोहब्बत में इजाफा होगा।
और पर्व भी शांति के साथ जिस तरीके से आज हल्द्वानी में हुजूर की पैदाइश के मौके पर जुलूस निकालकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर देशवासियों में फूल और मिठाईयां बांट कर उन्हें पैगंबर-ए-आज़म के पैग़ाम से रू-ब-रू किया। मोमिन अंसार सभा के पदाधिकारियों ने अस्पतालों में जाकर बीमारों में फल- वगैरा तकसीम किए।
पड़ोसियों का ख्याल भी रखा। घरों व मस्जिदों को झंडों व लाइटों से सजाया गया। साथ ही खूब इबादत भी की गई। यौमे पैदाइश के मौके पर सभी लोगों ने दरुदो – सलाम का नज़राना भी पेश किया।
साथ ही कई लोगों ने रोजा रखा। शरीअत के दायरे में रहकर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मनाई। शाम को जगह जगह मिलाद व महफिल सजाई गई।
