रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास भगत के नेतृत्व में जनता नें साथ सुना प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम रविवार को कालाढूंगी के छोटी हल्द्वानी में बूथ नम्बर 47 मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को आयोजित कर सुना गया। जिसमें ग्राम सभा के प्रबुद्ध जन एवं मातृशक्ति नें उपस्थित होकर मन की बात को सुना।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी सदस्य विकास भगत ने कहा यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 95वां एपिसोड थाविकास नें कहा की पीएम मोदी ने अपने इस संबोधन में भारत को मिली G20 की अध्यक्षता, भारत से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के निर्यात में बढ़ोतरी और ड्रेन के क्षेत्र में विकास सहित कई मुद्दों पर बात की। मा प्रधानमंत्री श्री मोदी नें कहा कि शांति हो या एकता, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता हो या सतत विकास, भारत के पासइन सभी चुनौतियों का समाधान है। पीएम ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक बड़ा अवसर बनकर आई है. हमें इस मौके का पूरा उपयोग करते हुए विश्व कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना है. जी-20 में आने वाले लोग भले ही एक प्रतिनिधि के रूप में आएं लेकिन वे भविष्य के पर्यटक भी हैंपीएम ने कहा कि बीते आठ सालों में भारत से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का निर्यात साढ़े तीन गुना बढ़ गया है. जबकि Electrical Musical Instruments का निर्यात 60 प्रतिशत बढ़ा है. इससे पता चलता है कि भारतीय संस्कृति और संगीत का क्रेज दुनियाभर में बढ़ रहा है. भारत के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के सबसे बड़े खरीददार अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस जापान और ब्रिटेन हैं. पीएम ने आगे कहा कि ड्रोन के क्षेत्र में भी भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले हमने देखा कि कैसे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में ड्रोन के जरिए सेब ट्रांसपोर्ट किए गए।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल बुडलाकोटी, मंडल अध्यक्ष महेंद्र डिगारी,जिला पंचायत सदस्य आरती,विनोद बुडलाकोटी,विक्रम जंतवाल,नवीन पाण्डेय, ममता शाह, कविता वालिया, कुंदन बसेड़ा,प्रधान मनीष आर्य,मीनाक्षी देवी,भुवन कुमार,विनोद जोशी, रघुराज नेगी, रेखा गुप्ता, नरेंद्र सामंत, पूरण चंद जोशी समेत गणमान्य लोग और मातृ शक्ति उपस्थित रही।

