संवाददाता मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी। हल्द्वानी महानगर में नैनीताल रोड स्थित काठगोदाम में संचालित अंग्रेज शराब की दुकान पर जमकर ओवर रेट में शराब बेची जा रही है। यह सब अबकारी विभाग के अधिकारियों की जानकारी में हो रहा है। इस कारण से वे शराब दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। नैनीताल रोड काठगोदाम में शराब की दुकान पर भी मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आबकारी विभाग की मिलीभगत से यह दुकाने निर्धारित समय से पहले व बाद तक खुली देखी जा सकती हैं। जिसके खिलाफ पत्रकार मुस्तज़र फारूकी व सभासद पति फारूकी द्वारा अपने न्यूज़ पेपर में मुहिम चलाई हुई है जिससे शराब ठेकेदार व उनके सेल्समैन बोखलाए हुए हैं।हल्द्वानी महानगर में इन दिनों शराब कारोबारियों के हौसले और बुलंद हो गए। अब वह खुलेआम ग्राहकों के साथ लूट कर रहें है वो भी आबकारी विभाग की मिलीभगत से। प्रशासन भी 20-30 रूपये की ओवर रेटिंग पर आँखे मूंदकर बैठा है आबकारी विभाग और कोई कार्रवाई करने बजाए अब इन लोगो को संरक्षण दे रहा है। ताख़ पर रख दिए नियम और कानून
शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए कितने ही नियम और कानून बनाए गये है लेकिन शराब माफियाओं ने तो नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा दी है और जिला प्रशासन पर हावी हो चुके है। जिले के महानगर हलद्वानी में शराब पर लगातार ओवर रेटिंग की खबरें अब आम हो गई है। हल्द्वानी नैनीताल काठगोदाम स्थित शराब भट्टी पर सेल्समैन दिनदहाड़े सीना चौड़ा कर ओवर रेटिंग कर रहे है।

