


पैगा चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने पैगा पुलिस चौकी के निकट देव तुलसी का ढाबे का उद्घाटन किया काभी संख्या में लोग मौजूद रहे ओर उन्होंने ढाबा संचालक देवराज से कहा अच्छा स्वादिष्ट खाना लोगों को खिलाओ साफ सुथरी व्यवस्था बनाए जिससे आपके कस्टूमर आपसे प्रभावित होकर आपके फेमिली ढाबे पर आए मुनासिब दामों पर अच्छा जायकेदार खाना खिलाएं जिससे आपके शाकाहारी भोजनालय में कस्टूमर की भीड़ लगी रहे ओर लोगों को नशा ना करने की सलाह दे ये ढाबा पेगा चौराहे से आप काशीपुर की ओर जाते हुए निकट पैगा चौकी से मात्र पचास क़दम आगे है इसके मालिक देवराज ओर सोनू भैय्या है ये ढाबा आपको खाने में सारे व्यंजन देगा सही दाम आपका देव तुलसी ढाबे पर मिलेगे

