जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
उत्तराखंड के साथ-साथ हल्द्वानी में भी रविवार को राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है, पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन बेहद सख्त नजर आ रहा है। जनपद के अंदर 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हल्द्वानी में भी बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्र हैं, जहां पर सुबह से ही पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है,खुद एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट लगातार परीक्षा केंद्रों पर मौका मुआयना कर रहे हैं। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से भी उनके द्वारा बातचीत की जा रही है और सभी से अपील है कि शांति पूर्वक परीक्षा दे, वही कालाढूंगी की उपजिलाधिकारी रेखा कोहली ने सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन और पुलिस, एलआईयू के साथ ही एसओजी की भी तैनाती की है, परीक्षा केंद्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है।

