जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
मंगलवार को तहसील हल्द्वानी में तहसील दिवस का आयोजन होना था
बड़ी संख्या में लोग अपनी अपनी
समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय में पहुंचे
अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगो ने जब देखा कि
तहसील दिवस में ना तो उपजिलाधिकारी है और नहीं तहसीलदार है और नहीं तहसील सम्बन्धी अधिकारी है
तब लोगो का गुस्सा फूटा और लोगो ने पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में तहसील दार कार्यलय में धरना शुरू कर दिया
समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगो ने जम कर नारे बाज़ी की लोगो ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गरीब जनता की सुनवाई एक छत
के नीचे हो
लोगो ने आरोप लगाया कि कभी तहसील दार की छूटी तो कभी पटवारी की छुट्टी
लोग सरकारी कार्यालय में चक्कर
लगा लगा कर थक चुके है पर अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं
मिलते
आज भी बहुत से लोग अपनी विधवा/ब्रद्ध/विकलांग पेंशन के फोरम लेकर आय थे

अधिकारी नहीं आना चाहते तो वह अपना प्रतिनिधि तो भेज सकते थे
पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने कहा कि अधिकारी अपने कार्यलय में नहीं बैठते
जब इनके कार्यालय में जाओ तो पता चलता है कि साहब छुट्टी पर है यह मीटिंग में है
सरकार ने तहसील दिवस का आयोजन इस लिए करने का आदेश दिया है कि महीने में एक
दिन तो सभी अधिकारी मिले
घंटो लोगो ने सरकार एवं अधिकारियों के विरुद्ध नारे बाजी की तब तहसील में नाजिर ने लोगो की शिकायते ली
पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने
इन्द्रानगर बड़ी सड़क का निर्माण
करने की मांग के अलावा इन्द्रानगर वार्ड नं 32 की खराब पड़ी नगर निगम की लाईट ठीक करने और राष्टीय खाद सुरक्षा और B.P.L कर्ड धारकों को मिट्टी तेल और चीनी दिलवाने कि मांग
राखी
इस मौके पर मदन गोपाल, वसीम खा,आशिफ सलमानी, मसरूर , शब्बीर अल्वी, अजहर मालिक,मो0 अकील, साहिल सलमानी,श्रीमती सुधंद, देवकी देवी,शोभा देवी ,सुधा , कु राखी
रुखसार,यासमीन,रिहाना , सुगरा,
शाहजहां,फ़िरदौस ,नूर जहा ,अंजू
सहित बड़ी संख्या में लोगो ने धरना/प्रदर्शन , में भाग लिया
